अमरोहा, अक्टूबर 6 -- पैगाम-ए-अमन कमेटी के संयोजन में समाजसेवी हाजी मुजफ्फर अली अंसारी के आवास पर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मशहूर आलिम-ए-दीन मौलाना मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी ने किया। उन्होंने कहा कि पैग़ाम-ए-अमन कमेटी और हाजी मुजफ्फर अली अंसारी का यह प्रयास सराहनीय है। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली के डा. विवेक कुमार, डा.आकिफ, डा. सुजॉय भट्टाचार्य, डा.कौशल, डा. विपिन वालिया, डा.मनीष, डा. विकास आदि ने करीब 500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उचित परामर्श दिया। हड्डी, दिल के अलावा डायबिटीज व ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी शिविर में निशुल्क की गई। इस दौरान मुफ्ती हमजा अब्बासी, मास्टर असलम उस्मानी, कमेटी चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट, अध्यक्ष ...