मुजफ्फरपुर, मई 18 -- कटरा। यजुआर मध्य पंचायत में रविवार को दरभंगा के एक अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें करीब 400 मरीजों की जांच की गई। मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने बताया कि शिविर में वृद्ध, असहाय, गरीब लोगों की जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। मरीज रेखा देवी, कामनी देवी आदि ने बताया कि सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह के शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। शिविर में डॉ. अमरेंद्र कुमार व उनकी टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...