हापुड़, अप्रैल 28 -- हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग मालाबार किचन दिल्ली रोड पर संपन्न हुई। जिसके अध्यक्षता पंकज अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगाम में नरसंहार के शिकार हुए हिंदुओं को उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। संबोधन में संगठन के अध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत किया और मीटिंग के एजेंडा के विषय में बताया गया। सभा के उपाध्यक्ष जनार्दन गुप्ता विब्ग्योर इंटरनेशनल संस्थापक प्रबंधक जनार्दन गुप्ता द्वारा विद्यालयों द्वारा झेली जा रही कठिनाइयों और विभिन्न अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर प्रकाश डाला। जेपीएस एकेडमी कस्तला के प्रबंधक डॉ नितिन तोमर द्वारा निशुल्क शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत हो रही अनियमितताओं एवं विद्यालयों का भुगतान रोके जाने पर चिंता जताई गई। उन्होंने आरटीई एक्ट की व्याख्य...