रामगढ़, मई 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ और शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का निःशुल्क यंत्र चालित कृत्रिम ( एलएन फ़ोर) हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जून के प्रथम सप्ताह में गाँधी चौक रामगढ़ के रोटरी हॉल में संपन्न होगा। कार्यक्रम के संयोजक रोटरी रामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल को बनाया गया है। ज़रूरतमंद लोग निलांजन दत्ता से वहाटसएपप नम्बर 9835143674 तथा 9102848318 पर 27 मई तक संपर्क कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी रोटरी रामगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ओर सचिव निलांजन दत्ता ने संयुक्त रूप से दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...