लातेहार, दिसम्बर 8 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन आश्रम रांची व लायंस क्लब चंदवा रोरिंग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साईं नर्सिंग होम चंदवा में निःशुल्क मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ आंख तकनीशियन द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी तथा ऑपरेशन के लिए योग्य मरीजों का चयन किया जाएगा। मरीजों को ऑपरेशन के लिए रांची ले जाने एवं वापस चंदवा लाने की व्यवस्था लायंस क्लब चंदवा रोरिंग के सचिव निर्मल कुमार भारती द्वारा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...