रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि होटल अरिहंत के सभागार में रोटरी रामगढ़ सिटी की बैठक हुई। जिसमें आगामी 31 अगस्त रविवार को प्रातः10 बजे से निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन रांची रोड़, मरार स्थित पंचायत भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम अपना निःशुल्क योगदान देगी। शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के जाने माने सर्जन डॉ. अभिषेक अग्रवाल, महिला व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि बजाज, नस और हड्डी के स्पेशलिस्ट डॉ. राहुल बरेलिया, मुख और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नीति बरेलिया, नेत्र रोग के स्पेसलिस्ट डॉ. विकास कुमार अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि रोटरी रामगढ़ सीटी सुदूर क्षेत्रों म...