जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। सनातन सेवा ट्रस्ट ने रविवार को लगने वाले फ्री मेगा हेल्थ कैंप की घोषणा की है। यह घोषणा शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में की गई। कार्यक्रम के संयोजक सोनू ठाकुर ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी स्लम क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं व मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कानू भवन शंकोसाई रोड नंबर 1, डिमना रोड में लगेगा। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, ईएनटी, न्यूरोलॉजी, दंत रोग, फिजियोथेरेपी व चर्म रोग विशेषज्ञ परामर्श देंगे। बीपी, शुगर व अन्य रक्त जांच भी निःशुल्क होगी। स्पंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. रामकुमार ने कहा कि यह समाज के प्रति नैतिक दायित्व है। प्रेस वार्ता में डॉ. राजीव कुमार, वेद प्रकाश उपाध्याय, कुसुम पूर्त...