चंदौली, दिसम्बर 7 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पड़ाव चौराहे स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा संभव राम जी के दिशा-निर्देशन में रविवार को निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आश्रम के वैद्य रंजीत कुमार ने 15 बच्चों सहित कुल 181 मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को आयुर्वेदिक और फकीरी दवा दी। वही वैद्य ने मरीजों को नशा से दूर रहने, परहेज करने और उचित खान-पान रखने सम्बन्धी बात कहीं। आश्रम के वैद्य बैकुंठनाथ पाण्डेय ने भी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। अभिभावकों के साथ एक दिन पूर्व ही आश्रम आए मरीजों और उनके सहयोगियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की तरफ से निःशुल्क की गई थी। स्वास्थ्य लाभ के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत...