बदायूं, जुलाई 21 -- बदायूं, संवाददाता। नगर पालिका बदायूं में की ओर से पालिका परिसर में नगर पालिका रसोई से भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव रहे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा तथा अध्यक्षता चेयरमैन फात्मा रज़ा ने की। नगर पालिका बदायूं में चेयरमैन फात्मा रज़ा द्वारा प्रत्येक माह के रविवार को पालिका रसोई के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। रविवार को सावन के माह में पालिका द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को नगर पालिका परिसर में गरीबों को भोजन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा पालिका द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन कराना बहुत पुण्य का काम है। भूखे को रोटी मिल जाएं इससे बेहतर कोई कार्य नहीं हो सकता है। मुझे इस कार्यक्रम में आन...