पलामू, जून 21 -- पाटन। बिरसा बीज वितरण के लिए पाटन प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में बीजों का प्रत्यक्षण के लिए कलस्टर बनाकर गांव चयनित करने और संबंधित किसानों के बीच निःशुल्क बीज वितरण करने का निर्णय लिया गया। प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला पार्षद संग्राम सिंह, उप-प्रमुख अमरेश वर्मा, बीएओ राजेश पाठक, एटीएम प्रकाश रंजन, पंचायत समिति आदि ने भाग लिया। बीएओ राजेश पाठक तथा एटीएम प्रकाश रंजन ने बताया कि बिरसा बीज वित्तरण योजना अंतर्गत अरहर 13 क्विंटल, उड़द 10 क्विंटल, मडुआ 9 क्विंटल तथा तिल, मक्का, मूंगफली आदि तथा एनएफएसएम योजना अंतर्गत रागी, उड़द, अरहर आदि का बीज वितरण करने का निर्णय लिया गया। सभी पंचायत में एक-एक गांव चयन कर बीज आलोक में बीज किसानों में वित्तरण किए जाएंगे। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने अनुमोद...