सुपौल, जुलाई 19 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के प्रदेश नन्दकिशोर सिंह कुनौली से लौटने के दौरान कमलपुर चौक पर लोगों से बातचीत करने के दौरान कही कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला ऐतिहासिक है। इससे बिहार के करोड़ों परिवार को राहत तो मिलेगी ही लेकिन इसमें खास करके वैसे गरीब परिवार के लोगों को विशेष राहत मिलेगी जिसकी रोजी-रोटी मजदूरी पर ही टिकी हुई हैं बिजली की बिल भी चुकता नहीं कर पाती हैं। बिजली की निःशुल्क घोषणा से 1 करोड़ 67 लाख परिवार को लाभ मिलेगा। यह ऐतिहासिक फैसला करोड़ों गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवारों की एक बहुत बड़ी परेशानी दूर हो गई हैं। जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्रीका यह फैसला गरीब तबके के लोगों को बहुत बड़ी राहत हैं। अब बि...