देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना के हिरंदापुर में बुधवार को सेफ सोसाइटी और देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से निःशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 150 से अधिक बच्चों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में 5 से 15 वर्ष के बच्चे और बच्चियों ने भाग लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर परामर्श व दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की। शिविर में सामान्य बुखार, चर्म रोग, खांसी फुंसी व अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों का जांच, इलाज किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। इसमें सेफ सोसायटी के गंगोत्री विश्वकर्मा, देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट के शांति कुमारी, अवंतिका, डा. सायरा, निशा यादव, चांदनी, पुनीता, ट्विंकल, म...