प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनिर्मित बहुमंजिला अधिवक्ता भवन में वकीलों को निःशुल्क फर्नीचर युक्त अधिवक्ता चैंबर आवंटित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को एसीएम को ज्ञापन भी सौंपा। बैरिस्टर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है नवनिर्मित बहुमंजिला अधिवक्ता भवन का 31 मई को उद्घाटन होने जा रहा है। शिलान्यास के दौरान प्रत्येक कमरे में फर्नीचर युक्त चैम्बर आवंटित करने की जानकारी दी गई थी लेकिन उद्घाटन से पहले किसी भी चैंबर में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता भवन का सम्पूर्ण खर्च वहन किया गया है। फिर भी वकीलों में चर्चा है कि चैंबर आवंटन से पहले वकीलों से सिक...