पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। श्री सर्वेश्वरी समूह के सुदना स्थित आश्रम में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में धनबाद से आए प्रसिद्ध नस-नाड़ी रोग विशेषज्ञ वैद्य प्रदीप कुमार डागा ने अपनी सेवा दी। शिविर में कुल 45 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार किया गया। यहां आने वाले मरीजों को नस-नाड़ी विकार, जोड़-दर्द, मांसपेशियों की समस्या, लकवा तथा अन्य जटिल बीमारियों के लिए प्राकृतिक उपचार प्रदान किया गया। वैद्य ने बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में योग, प्राणायाम और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाकर लोग बिना दवा के भी स्वस्थ रह सकते हैं। स्वास्थ से बड़ा धन कोई नहीं हैं, इसलिए लोग इसे लेकर गंभीर रहना चाहिए। समूह की स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने शिविर आयोजन के औचित्य पर वि...