कन्नौज, फरवरी 17 -- तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में रविवार को स्व.चैधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर की टीम ने निःशुल्क नेत्र शिविर के चतुर्थ चरण का आयोजन किया। जिसमें 198 मरीजों का पंजीकरण कर उनका परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत 144 मरीजों को चिन्हित कर आपरेशन के लिए कानपुर भेज दिया गया। निःशुल्क नेत्र शिविर के चतुर्थ चरण का उद्घाटन रविवार को पूर्व एमएलसी व समाजसेवी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप पृज्जवलन कर किया। शिविर में शंकरा नेत्र चिकित्सालय से आई डाॅ.सना, गीता चतुर्वेदी, पूजा, सुमन, मुस्कान, संघप्रिय वर्मा एवं गौरव ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में 198 मरीजों ने अपने पंजीकरण कराया। परीक्षण के उपरांत 144 मरीजों को चिन्हित कर उनको आपरे...