गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- रेवतीपुर। सुहवल गांव में शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ-मस्तीचक की ओर से संचालित नेत्र चिकित्सालय ने एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 205 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 27 मरीजों को ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण के लिए चुना गया। पूर्व ग्राम प्रधान और समाजसेवी आदित्य नारायण राय ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शेष 178 लोगों को परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं। शिविर के आयोजक युवा समाजसेवी और प्रधान प्रतिनिधि मनीष राय बबलू के अनुसार, निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीज रविवार को बस से बलिया के लिए रवाना होंगे। बलिया में उनका ऑपरेशन, दवा और भोजन निःशुल्क रहेगा। वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने अपनी टीम के साथ नाखून, सबलबाई, मोतियाबिंद, माणा, आंखों का ला...