सहारनपुर, जून 30 -- नानौता हजरत खालिद बिन वलीद फाउंडेशन व रंगरेज़ एकता मंच के बैनर तले निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 400 मरीजों की जांच कर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा व दवाई वितरित की। रविवार को नगर के गंगोह रोड स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में रंगरेज एकता मंच व खालिद बिन वलीद फाउंडेशन के सौजन्य से विजन आई केयर सेंटर देवबंद द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। जिसका उद्घाटन चैयरमेन प्रतिनिधि अफजाल खान ने फीता काटकर किया। डा एम. कुमार कालरा, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ एम. के अली तथा नर्सिग असिस्टेंट प्राची ने शिविर में करीब 400 रोगियों की निःशुल्क जांच कर दवाई व चश्मा वितरित किए। चेयरमैन प्रतिनिधि अफजाल खान, रंगरेज एकता मंच संस्थापक डॉ एम. इक़बाल रंगरेज, हजरत खालिद बिन वलीद फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कारी आस मोहम्मद, हा...