भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। नागरिक विकास समिति के द्वारा मसाकचक स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन डॉ. सतीश कुमार के नेतृत्व में किया गया। शिविर का उद्घाटन समिति के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्षा कृष्णा साह, सचिव राकेश रंजन केसरी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार एवं विनोद ढांढनिया ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. सतीश ने बताया कि अब हर महीने दो निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूरे वर्ष में 24 शिविरों के आयोजन का लक्ष्य है। समिति के सचिव ने बताया कि शिविर में लगभग 25 मरीजों की जांच की गई और दवा भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...