मुंगेर, दिसम्बर 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडो गांव में सेवा भारत की ओर से लेन्सकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों सहित कुल 182 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 20 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान की गई, जिन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने सभी लाभार्थियों की प्रारंभिक जांच के उपरांत आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी लेन्सकार्ट फाउंडेशन द्वारा की जा रही है। इस मौके पर कार्यकर्ता रंजू प्रकाश, खुशबू बहन, सोनी बहन, नीतू भाई सहित दृष्टि दीदी पूजा बहन, नेहा बहन, आगेवान बहन और राजा भाई आदि सक्रिय रूप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...