लातेहार, जून 1 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में लातेहार प्रखंड के चिन्हित पंचायतो में लेंस कार्ट फाउन्डेशन, दिल्ली के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 1,800 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर नेत्र परीक्षण किया गया। 26 मई को सांसग पंचायत में 315, 27 मई को नावागढ़ पंचायत में 386, 28 मई को पाण्डेयपुरा पंचायत में 338, 29 मई को परसही पंचायत में 409, जबकि 30 मई को मोंगर पंचायत में 352 लोगों के आंखों की जांच की गई। इनमें मोतियाबिंद के 395 तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 103 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की गई, बल्कि विशेषज्ञ के जांच के आधार पर 1,137 व्यक्तियों को चश्मा की आवश...