रामगढ़, सितम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सेवा और समाजहित के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए रोटरी रामगढ़ सिटी ने रविवार को बोरोंबिंग पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन किया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में कुल 95 ग्रामीणों के आँखों की जाँच की गई। शिविर का शुभारंभ पंचायत भवन परिसर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया बसंती देवी, विशिष्ट अतिथि युगेश महतो, प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश चौधरी, भरत गोयल, अध्यक्ष आदर्श चौधरी, सचिव रोहित पंसारी, भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, रांची के प्रोजेक्ट चेयरमैन कमल जैन और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हरीश दोषी मौजूद रहे। यह शिविर रोटरी रामगढ़ सिटी और भगवान महावीर आई हॉस्पिटल, रांची का संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान निधि बुधिया, उमेश राजगढ़िया और पंकज ...