मिर्जापुर, फरवरी 24 -- चुनार। बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की ओर से रविवार को चुनार में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 418 मरीजों का परीक्षण हुआ और दवाएं वितरित की गईं। शिविर में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आदि बीमारियों के लिए जांच कर नेत्र शल्य चिकित्सा की सलाह दी गई। इस अवसर पर बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार ने इस पहल की सराहना की। प्रो. आरपी मौर्य ने नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। शिविर में कई चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया और कई लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...