मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। स्वर्गीय श्रीराम बाबू अग्रवाल एवं स्वर्गीय प्रेमवती अग्रवाल की पुण्य स्मृति में बृजवासी परिवार के सौजन्य से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जगद्गुरु पीपाधीश्वराचार्य बलरामदास देवाचार्य ने कहा कि सेवा केवल कार्य नहीं बल्कि साधना है। एडीएम नमामि गंगे राकेश सिंह ने कहा कि दृष्टि केवल देखने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी है। कल्याण दास अग्रवाल ने श्रवण कुमार की कथा का उल्लेख करते हुए नेत्र चिकित्सा से जुड़े सभी सेवाभावियों को आज का श्रवण कुमार बताया। नीता सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कहा कि सेवा और परोपकार ही मानव जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। संस्थान के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में 348 नेत्र रोगि...