मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आंखों के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर रिजवान द्वारा 106 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 21 स्त्री व पुरुषों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनको ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। आंखों के ऑपरेशन के लिए मरीजों को एंबुलेंस द्वारा मेरठ ले जाया गया। रात्रि में ऑपरेशन होने के पश्चात अगले दिन सुबह रामराज वापस लाकर छोड़ दिया जाएगा। डॉ संजय द्वारा 48 नेत्र रोगों की आंखों की चश्मे की जांच की गई 28 लोगों को चश्मे के नंबर दिए गए। बाकी सभी को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। इस मौके पर डॉ रिजवान अनुराग डब्लिश समाजसेवी के पी सिंह धीमान विजय कुमार पूनम देवी आकाश को...