मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद् उत्तर बिहार प्रांत पूर्वी क्षेत्र द्वारा भारत विकास परिषद् दिव्यांग न्यास, पुणे के सहयोग से प्रांतीय निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर 14 दिसंबर को आयोजित है। प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति जिनका हाथ, पांव कटा हुआ हो, उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। शिविर का आयोजन एलएस कॉलेज हेल्थ सेंटर में किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कुल 60 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग दिये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...