मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा। कल्याणं करोति द्वारा संचालित प्रकल्प कृत्रिम अंग निर्माण एवं पुनर्वास केन्द्र द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से एक निःशुल्क दिव्यांग जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक आसरा केन्द्र, कल्याण धाम, मसानी दिल्ली लिंक रोड, सरस्वती कुंड में किया जा रहा है। इस शिविर में पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कानों की मशीन, वॉकर, कृत्रिम हाथ आदि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। इच्छुक लाभार्थी अपने बीपीएल राशन कार्ड, वृद्धावस्था या विकलांगता पेंशन प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपी...