गंगापार, दिसम्बर 14 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में सोमवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र शिविर में डॉक्टरों की जांच के बाद वाहन से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने हुए लाभार्थियों को बघेल नेत्रालय नैनी प्रयागराज ले जाया जाएगा। जहां निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को शिविर में लाने की अपील की है। जिससे जरूरत मंद लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...