दरभंगा, अगस्त 11 -- सिंहवाड़ा/ कमतौल। निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले डॉ. विनय कुमार झा के निधन पर हरिहरपुर में शोक की लहर दौड़ गई। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सिविल सर्जन के पद से वे सेवानिवृत्ति हुए थे। शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे मुखिया अजय कुमार झा ने बताया कि एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद जब वे पहली बार गांव आए थे तब से ही उन्होंने गांव एवं आसपास से आए लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देना प्रारंभ किया था। टेल्को हॉस्पिटल में जब उन्हें पहली बार सेवा देने का मौका मिला तो मौका निकालकर गांव आते थे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते थे। बाद में मध्य प्रदेश शासन में अपनी सेवा देना प्रारंभ किया और राजगढ़ जिला से सिविल सर्जन के पद से सेवानिवृत हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उनके उनकी ओर से लगाए गए स्वास्थ्य सिविर में...