बांका, जुलाई 14 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। रविवार की दोपहर फुल्लीडुमर बाजार में भागलपुर के नागेश्वर ऑर्थो एंड ड्रामा सेंटर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बाजार के डॉक्टर पंचानंद भगत के क्लीनिक में आयोजित शिविर में हड्डी, जोड़, नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कन्हैया लाल गुप्ता ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शिविर में आये करीब 450 मरीजों का की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी गई तथा क्रॉनिक डिजीज वाले मरीजों को दवाई के साथ-साथ उचित सलाह दिया गया। शिविर में फुल्लीडुमर, लेटावरण, खुजरी, पत्थड्डा, पड़ावचक, ईटवा, गनोरा आदि गांवो के लोगो का इलाज किया गया। डॉ कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि इस तरह का शिविर यहां हर माह लगाए जाएगा। शिविर को सफल बनाने में श्री नागेश्वर ऑर्थो एंड ट्रामा सेंटर के मार्केटिंग एरिया मेनेजर आशीष कुमार, विकास क...