गिरडीह, नवम्बर 9 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के टोकोटांड़ ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकास संघ के बैनर तले एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई और निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की। शिविर का उद्घाटन संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी, घोड़थम्बा ओपी प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष देवानन्द मोदी एवं टोकोटांड़ शाखा अध्यक्ष ब्रह्मदेव मोदी ने संयुक्त रूप से महाराज अहिवरन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. एस. कुमार और डॉ. श्रवण कुमार की टीम ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए लगभग 400 मरीजों की जांच की। चिकित्सकों ने रोगियों को उनके र...