पूर्णिया, अगस्त 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम पूर्णिया के रामनगर मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय, उफरैल परिसर में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, तारानगर के सौजन्य से रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की, जबकि हॉस्पिटल प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर का आयोजन क्लब के नव-मनोनित प्रेसिडेंट पंकज कुमार के स्वर्गीय पिता रामचरित्र कुमार की पुण्यतिथि पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्व. रामचरित्र कुमार के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों ने नेत्र जांच करवाई और जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनके लिए आगे की तिथि भी नि...