गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर। प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी राष्ट्रसंत सतपाल महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से 17 सितंबर को श्री हंस योग आश्रम, कचहरी रोड, महुआबाग में विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। सुबह 7:30 बजे सद्भावना पदयात्रा, 11 बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर और दोपहर 12 से 3 बजे तक सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए संत-महात्मा व समाजसेवी विचार प्रस्तुत करेंगे। आश्रम प्रभारी महात्मा सुखियानंद और साध्वी दयावती बाई ने आम नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...