कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि जिले के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 8 से 25 नवंबर के बीच कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारियों से संबंधित एसडीएम द्वारा कराया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिये वितरण की अन्तिम तिथि 25 नवंबर को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से निःशुल्क वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उपरोक्त तिथियों में अपनी-अपनी दुकाने...