वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी। बीएचयू के डॉ.आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की ओर से एससी और ओबीसी विद्यार्थियों के लिए चलाई जाने वाली कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा-2025-26 की तैयारी नि:शुल्क कराई जाएगी। प्रवेश संबंधी नियमावली बीएचयू पोर्टल पर उपलब्ध है। केंद्र समन्वयक प्रो.आरएन खरवार ने बताया कि कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 250 रुपये शुल्क लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...