चंदौली, अप्रैल 3 -- चंदौली। जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस, एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नियामताबाद में किया जा रहा है। सत्र 2025-26 के लिए एक जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसमें प्रवेश के लिए सात अप्रैल से सात मई तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत उपर्युक्त परीक्षाओं के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम को अनुभवी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से पूरा कराया जाता है। समय-समय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मार्ग दर्शन कराया जाता है। साथ ही स्मार्ट बोर्ड, लाइब्रेरी नियमित टेस...