चाईबासा, जून 18 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के तत्वाधान मे एवं रुंगटा सीमेंट के द्वारा प्रायोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 19 से 21 जुलाई को रुंगटा मैरिज हाउस चाईबासा मे किया जाएगा। मंच के द्वारा 13 जुलाई को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संबद्ध में मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त चंदन कुमार से मिले एवं उन्हें उपयुक्त कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसके अलावा इस कार्यक्रम का पोस्टर अनावरण भी जिले के उपायुक्त के द्वारा किया गया। जिले के उपायुक्त ने हर संभव सहयोग का आश्वासन मंच को दिया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि मंच हर संभव जनकल्याण कार्यक्रम को करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं इस तरह के कार्यक्रम नियम...