पाकुड़, नवम्बर 2 -- पाकुड़। पत्थर व्यवसायी लुत्फल हक निःशुल्क भोजन, आर्थिक मदद, वस्त्र दान जैसे सामाजिक कार्यों के बाद अब शिक्षा पर टिकी है। इसके लिए उन्होंने पहल भी शुरू कर दिया है। शहर के बैंक कॉलोनी में संचालित सिटी ट्रेनिंग सेंटर में गरीब परिवार से आने वाले छात्रों को अब कंप्यूटर कोर्स के लिए मदद करेंगे। शुक्रवार को निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी गई। इस अवसर पर समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसमें लुत्फल हक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ बैंक के कई पूर्व अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया गया। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर हैदर अली ने कोर्स के बारे में अतिथियों और छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने क...