रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से शनिवार को निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य कन्या विद्यालय स्टाफ क्वार्टर किया गया। इस शिविर में छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। साथ ही एनीमिया से बचाव और इसके लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया कि एनीमिया आज सबसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जिसका समय रहते पता लगाना और उपचार करना आवश्यक है। उन्होंने संतुलितआहार, हरी सब्जियां, आयरन युक्त खाद्य पदार्थ और उचित जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया। शिविर में जिन प्रतिभागियों में एनीमिया पाया गया, उन्हें नि:शुल्क दवाइयां और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर रंजन कुमार ने बताया कि कई बार एनीमिया क...