हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। सभी नगर वासियों के लिए श्री भैरवनाथ सेवा समिति द्वारा पूर्वज पितृ देवी देवताओं की सद्गति व आत्म शान्ति के लिए निःशुल्क अनुष्ठान दिनांक 7 से 21 सितंबर तक गंगाजल कार्यालय एवं श्री गोपेश्वर महादेव प्राचीन मन्दिर बस स्टैण्ड पर होगा। सात सितंबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से गणपति पूजन, सर्वदेवी देव वेदी सर्वतोभद्र मण्डल देव पूजन से 16 दिवसीय अर्थ सहित अखण्ड रामायण पाठ होगा। नित्यार्चन के बाद तपर्ण प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा, जिसमें इच्छुक लोग शामिल हो सकते हैं। तर्पण की पूजा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। यजमान स्वेच्छा से सहयोग, सामग्री या सेवा पूजन कर सकते हैं। सत्रह तारीख को मोक्ष प्राप्ति के लिए हाथरसी देवी पर एकादशी की कथा महात्म प्रवचन का कार्यक्रम होगा। नित्यार्चन, रामायण पाठ एवं तर्पण आदि ...