बहराइच, अक्टूबर 3 -- रिसिया, संवाददाता। थाना रामगांव के टेपरहा गांव के मजरे निंदूरपुरवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। रह रहकर दो मांओं का कोहराम लोगों को रुला रहा। ग्रामीण बेचैन हैं। तीन दिनों से लोगों ने घर में ठीक से खाना नहीं खाया। दरअसल गांव में विजय मौर्या नाम के व्यक्ति ने दो बच्चों सनी और सूरज की गलाकाटकर हत्या कर दी थी। और खुद को अपने परिवार संग जिंदा फूंक लिया था। बताया जा रहा है कि लहसुन बुआई में काम नहीं करने को लेकर वह बच्चों पर नाराज हुआ और उसने कत्ल कर दिया। हालांकि पुलिस अभी तफ्तीश कर रही है। उधर इस पूरी घटना में छह लोगों की मौत हुई थी। जिनमें विजय मौर्या(40) सनी वर्मा(13)पुत्र ओम प्रकाश, सूरज यादव(14)पुत्र लक्षी राम यादव , धीरज कुमारी(32) पत्नी विजय मौर्या, रियांशी(12)पुत्री विजय मौर्या और प्रियांशी(8) पत्नी विजय मौर...