बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। निंदूरपुरवा गांव में सनसनी खेज घटना के बाद से गांव सन्नाटे में है। दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार हो चुका लेकिन गांव में उनके घर पर लोगों का आना जाना है। लोग हत्या के पीदे वजहों पर चर्चा कर रहे हैं। किसी के समझ में कुछ नहीं आ रहा है। सनकी और मानसिक तौर पर बीमार विजय मौर्या ने गांव की हंसी खुशी छीन ली। लोग सदमे से नहीं उबर पा रहे। चौकी प्रभारी राणा राज सिंह बताते हैं कि विजय सनकी टाइप का इंसान था,उसकी बात को नकारना ही घातक हो गया। वहीं गांव के कौशल भी कहते हैं कि सनक में उसने यह वारदात कर ली। हालांकि वह कहते हैं किपूरी जांच होनी चाहिए ताकि स्थिति साफ हो। इस बीच लोगों का कहना है कि मृतक किशोर सनी और सूरज में तगड़ी दोस्ती थी। दोनों एक साथ ही रहते थे। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते भी थे। कक्षा छह का छात्र ...