आगरा, नवम्बर 16 -- मध्यम आय वर्ग को कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत निशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता कस्बा के पीके मेमोरियल स्कूल में हुई। इसमें 602 परीक्षार्थी शामिल हुए। सीपी इंस्टीट्यूट की ओर से प्रवेश के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता दो शिफ्ट में हुईं है। आगामी 23 नवम्बर को सुबह दस बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। इस दौरान हरवेन्द्र वर्मा, ओम शिव वर्मा, रवि शर्मा, प्रीति, खुशी, किरन, रजत चौहान, चिराग, राजकुमार, कार्तिक सुधीर वर्मा, अस्मित उपाध्याय, अजीत कुमार, मोहित सक्सेना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...