छपरा, अक्टूबर 13 -- श्रीहनुमज्जयंती समारोह छपरा, हमारे प्रतिनिधि। शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्रीहनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन मंच से श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीराम और हनुमान की भक्ति वह दिव्य संबंध है जो केवल भगवान और भक्त के बीच नहीं, बल्कि प्रेम, समर्पण और कर्तव्य का अद्भुत उदाहरण है। श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं - जिन्होंने जीवन में धर्म, सत्य और करुणा का पालन कर मानवता को दिशा दी। वहीं, हनुमान जी ने अपनी निस्वार्थ सेवा और अटूट भक्ति से दिखाया कि सच्चे भक्त के लिए भगवान ही जीवन का परम लक्ष्य होते हैं। हनुमान जी की भक्ति में न अहंकार है, न स्वार्थ। जब सीता माता का पता लगाने का कार्य मिला, तो उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया। उन्होंने कभी अपने बल का गर्व नहीं किया, ...