देवघर, नवम्बर 25 -- पालोजोरी। पालोजोरी के फाड़ा सिमल गांव के श्री शनि मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक ने कृष्ण-सुदामा प्रसंग का वर्णन किया। ग्रामीण प्रसंग सुन भाव-विभोर हो गए। श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक श्रीहित कुलदीप कृष्ण द्वारा 18 नवंबर से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया। ग्रामीण पहले दिन से ही लगातार श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कर भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा के माध्यम से भगवान की महिमा, शक्ति, भक्ति व मुक्ति के मार्ग के बारे में बताया जा रहा है। सोमवार को कथा के अंतिम दिन श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता व भक्ति के बारे में बताते हुए भगवान की सच्ची भक्ति करने से सुख शांति व मुक्ति मिलने की बात कही। कथावाचक ने श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता की मिसाल देते हुए कहा कि कलियुग में ऐसे दोस्त का मिलना लगभग मुश्कि...