मथुरा, दिसम्बर 20 -- सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) हॉस्पिटल में हड्डी और जोड़ों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए 20 दिसम्बर को नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस फ्री ऑर्थो कैम्प में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. मनोज कुमार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एवं डॉ. एके पाठक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हड्डी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देंगे। इसमें बीएमडी (हड्डी में कैल्शियम) की जांच, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। इसके साथ ही रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि सर्दियों में हड्डी एवं जोड़ों की समस्याएं अधिक तकलीफ देती हैं, इसलिए यह स्वास्थ्य शिविर बृजवासियों की सेवा के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने उम...