गया, जुलाई 20 -- शहर के आइएमए भवन में जेरिएट्रिक क्लीनिक का आयोजन रविवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये 60 मरीजों का नि:शुल्क इलाज और जांच किया गया। विटामिन डी3, दमा जांच, होमोग्लोबिन जांच, हड्डी जांच भी नि: शुल्क किया गया। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार करण, फिजिशियन डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. कुमार गौतम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. मिथुन दास (आंख), डॉ. सुबोध कुमार (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. अलका भारती(दांत), डॉ. दीप शिखा (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. नवल कुमार चौधरी (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. के कमर (होमियोपैथी) एवं पारा मेडिकल स्टाफ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...