कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 18 जुलाई, 2025 को भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 453 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में कान की जांच के बाद 52 लाभार्थियों को नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किए गए, जबकि 23 लाभुकों को कान की सर्जरी हेतु सूचीबद्ध किया गया। इसके अलावा सामान्य स्वास्थ्य जांच के तहत बीपी एवं शुगर की जांच भी की गई, जिसमें करीब 290 लोगों ने लाभ उठाया। लोगों की भीड़ से स्पष्ट है कि यह पहल जिलेवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...