उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। बिछिया ब्लॉक के बरिगवां स्थित जालिपा देवी मंदिर पर रविवार को रोहित राजपूत की द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू व अभ्युदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा ने किया। शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 150 मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार दिया। इसदौरान मरीजों का रक्तचाप, डायबिटीज व हीमोग्लोबिन समेत अन्य जांच भी की गई। शिविर में 14 मरीजों को डॉक्टरों ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित भी किया। जिन्हें ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया। इसदौरान डॉ. श्रद्धा दीक्षित, डॉ. जितेंद्र यादव, संतोष कुमार, नीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...