गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- भांवरकोल। शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को स्व. डॉ. नाथ शरण राय की 14वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1200 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में नेत्र रोगियों की संख्या अधिक रही। इस दौरान आंख, हड्डी, शुगर, बीपी, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, फेफड़ा, कोलेस्ट्रॉल व मोतियाबिंद की जांचें की गईं। शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व. डॉ. राय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. सत्यानंद राय ने बताया कि उनके पिता जीवन भर गरीबों की सेवा करते रहे, उन्हीं की स्मृति में यह शिविर आयोजित होता है। डॉक्टर गंगासागर सिंह, योगेंद्र यादव, ए.के. पांडेय, मनोज यादव, हिमांशु राय, ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। शिविर उपर...