गिरडीह, जनवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रोटरी गिरिडीह द्वारा नाक, कान एवं गला से संबंधित रोगों के इलाज के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में किया गया। कैंप के पहले दिन कुल 120 लोगों की जांच की गई। कोलकाता से आए प्रसिद्ध ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन रॉय चौधरी, डॉ ऋषभ गर्ग एवं अंजन दत्ता के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम के लोगों की जांच की गई। साथ ही ऑडियोमैट्री मशीन द्वारा लोगों के कान के बहरेपन की जांच भी की गई। शनिवार को पहले दिन दो लोगों का ऑपरेशन किया गया। मंगलवार को ऑपरेशन हेतु 10 लोगों का चयन किया गया है। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, कैंप संयोजक डॉ मो आजाद, सुभाष घोष, अमित गुप्ता, रोहित जैन, विजय सिंह, नंदन दारूका, दिलीप जैन, हर्ष केडिया, तरनजीत सिंह, राजें...